spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: संजय शुक्ला बने वन विभाग के नये मुखिया...

Chhattisgarh: संजय शुक्ला बने वन विभाग के नये मुखिया…

रायपुर: राज्य लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए हैं। शुक्ला पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी की जगह लेंगे, जो कि आज ही रिटायर हो रहे हैं। शुक्ला दोनों प्रभार पर रहेंगे। आईएफएस के 87 बैच के अफसर शुक्ला रायपुर के ही रहवासी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा भी रायपुर में ही हुई है।

उन्होंने एनआईटी रायपुर से सिविल इंजीनियरिंंग की उपाधि अर्जित की। आईएफएस में आने में बाद ज्यादातर पदस्थापना उनकी छत्तीसगढ़ में ही रही है। वो बस्तर डीएफओ रहे हैं। राज्य गठन के बाद काडा (वर्तमान में एनआरडीए) के पहले सीईओ बने। नया रायपुर की प्लानिंग उन्हीं के समय हुई थी।

इसके बाद 6 साल हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर रहे। वन विभाग से परे शुक्ला को बाकी अफसरों की तुलना में सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने का सबसे ज्यादा अनुभव है। वो पहले आईएफएस अफसर हैं, जिन्हें सरकार में प्रमुख सचिव के पद पर थे। आवास पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img