Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बिजली गिरने से 5 महिला मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब खेत में रोपा लगा रहे 11 मजदूरों पर बिजली गिरी।
बाकी बचे 6 मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहरमति की मौत हो गई है। वहीं पंकजनीं, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि और शशि मांझी घायल हुए हैं।