spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: अनियंत्रित पिकअप पलटने से 15 ग्रामीण घायल, 1 की मौत...

Chhattisgarh: अनियंत्रित पिकअप पलटने से 15 ग्रामीण घायल, 1 की मौत…

जगदलपुर: विश्व आदिवासी दिवस के दिन जगदलपुर में आयोजित आक्रोश रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे पिकअप वाहन पलटने से 15 ग्रामीण घायल हो गए, जिसमें से 1 ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घायल 14 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है. केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि आक्रोश रैली से वापसी के दौरान पंडरीपानी मोड़ के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण वह पलट गई.

वाहन में 32 ग्रामीण सवार थे, जिसमें 15 ग्रामीण घायल हुए. डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है. एक ग्रामीण की स्थिति गंभीर होने के कारण रात में उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही घायल ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसे डिमरापाल अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.मृतक ग्रामीण बास्तानार का निवासी है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img