Chhattisgarh : कवर्धा में प‍िकअप खाई में गिरने से 18 मजदूरों की मौत, 4 घायल

0
245
Chhattisgarh: 18 laborers died, 4 injured when pickup fell into ditch in Kawardha.

Chhattisgarh : कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मृत्‍यु हो गई, जबकि‍ चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहन में 25 लोग सवार थे।

मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh Breaking: कवर्धा सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत…

सीएम विष्‍णु देव साय ने दुखद हादसे पर शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि कबीरधाम के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन और 4 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्‍होंने घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें :-रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई…तीन लोगों की मौत

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने एक्‍स हैंडल पर हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्‍होंने पीड़ि‍त परिवारों के के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और राज्‍य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है।

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan Board 12th Result 2024: आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी…

इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राज्य सरकार की देखरेख में…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here