Chhattisgarh: संविधान पुरुष राम प्रसाद पोटाई की 21 फीट ऊंची बनेगी प्रतिमा, भूमिपूजन में पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम भी रहे मौजूद…

0
400

भानुप्रतापपुर: रामप्रसाद पोटाई बस्तर के बीहड़ जंगलों से निकालकर दिल्ली के संसद भवन में संविधान निर्माता समिति के 299 सदस्यों की सूची में शामिल रहे । बस्तर के यह एकमात्र शक्सियत थे जिसने संविधान निर्माण में अपनी अमूल्य योगदान दिया था रामप्रसाद पोटाई की आज मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर आईएएस नीलकंठ टेकाम उपस्थित रहे आज ग्राम कन्हारपुरी में देवी देवताओं के साथ बाजे गाजे के साथ मूर्ति स्थापना की भूमि पूजन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली छात्राएं भी शामिल रहे ।

राम प्रसाद पोटाई बस्तर की पहले वकील थे और इन्होंने आदिवासियों और पिछड़ों के हित के लिए संविधान निर्माण में अपनी बात प्रमुखता से रखी थी । संविधान निर्माण में अपनी अमूल्य योगदान देने वाले राम प्रसाद पोटाई लोग जानकारी के अभाव में भूल चुके थे जिसे यादों में फिर से जीवंत करने के लिए ग्राम कन्हारपुरी के ग्रामीणों ने उनकी याद में 21 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना करने के लिए आज भूमि पूजन किया गया जिसमें गांव के देवी देवताओ आंगा डांग डोरी के साथ चिन्हअंकित जगह की परिक्रमा भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here