Chhattisgarh : बस्तर में BJP के 24 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा

0
157
Chhattisgarh : बस्तर में BJP के 24 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा

जगदलपुर(Chhattisgarh) । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और बस्तर संभाग में पिछले कुछ महीनों में भाजपा (BJP) नेताओं पर हुए नक्सली हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां के 24 भाजपा (BJP) नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें दंतेवाड़ा जिले के आठ, बीजापुर के नौ, सुकमा, बस्तर और कांकेर जिले के दो-दो और कोंडागांव के एक नेता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, फरवरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मार्च में गृह मंत्री अमित शाह को बस्तर प्रवास के दौरान यह मांग की गई थी। 31 दिसंबर 2023 तक यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी। भाजपा (BJP) के अनुसार इस साल नक्सलियों ने चार भाजपा नेताओं नारायणपुर जिले के सागर साहू, बस्तर के बुधराम करटाम और बीजापुर जिले के नीलकंठ कक्केम व रामधन अलामी हत्या की है।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS : चुनाव आयोग ने 5 चुनाव वाले राज्यों में 9 DM समेत कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले किए

मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें मिली है सुरक्षा, बीजापुर जिले से श्रीनिवास मुदलीयार, कमलेश मंडावी, लवकुमार रायडू, फूलचंद गागड़ा, घासीराम नाग, जगर लक्ष्मैया, संजय लुक्कड़, दंतेवाड़ा से मनीष सुराना, रामू नेताम, कमला नाग, जसवीर नेगी, संतोष गुप्ता, कामो कुंजाम, सत्यजीत सिंह चौहान, कुलदीप ठाकुर, सोमडू कोर्राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुकमा जिले से धनीराम बारसे, संजय सोढ़ी, कोंडागांव से जसकेतु उसेंडी, बस्तर से किरण देव, सुधीर पांडे और कांकेर से देवलाल दुग्गा, भरत मटियारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here