बीजापुर: जिले से एक बडी खबर सामने आई है, जहां पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं. डीआरजी, एसटीएफ एवं केंद्रीय पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली है. नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. यह घटना बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले थे। जिसके बाद उनकी मुठभेड़ हो गई, ताजा समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ अब भी जारी है।