spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान 58 किलो चांदी का आभूषण जब्त...

Chhattisgarh: चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान 58 किलो चांदी का आभूषण जब्त…

महासमुंद: जिले के छुईपाली रेहटीखोल नाका में चेकिंग के दौरान सिंघोड़ा पुलिस ने 58.480 किलो चांदी का आभूषण जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 4 मार्च को अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल छग. ओडिशा बॉर्डर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से कार तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।

उक्त वाहन को चेकपोस्ट के पास रोका गया। कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैग रखा हुए मिले। बैग चेक करने पर उसमें भारी मात्रा में चांदी का आभूषण, पायल, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि मिला।

दोनों से चांदी के आभूषण के संबंध में दस्तावेज दिखाने कहा गया तो आवश्यक वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी का आभूषण लगभग 58.480 किलो कीमती करीब 42 लाख रुपए जब्त कर धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img