बस्तर: जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा राज्य के 7 संदिग्ध को गिरफ्तार की है। ये सभी जगदलपुर में पुलिस को बिना सूचना दिए रह रहे थे। पुलिस को शक था कि चुनावी समय में कोई घटना कर सकते हैं। इसलिए पुलिस को इनपर शक हुआ और कार्रवाई की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, नगरीय निकाय, पंचायती चुनाव और आचार संहिता के पालन में शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक एवं शांति व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में शहर में 35-35 जवानों की दो अलग-अलग टीम तैयार की गई है। जिसमें DRG और जिला बल के जवान हैं।
वहीं तड़के 4 बजे कालीपुर अटल आवास, सन सिटी अटल आवास और अवंतिका कॉलोनी अटल आवास टीम रवाना की गई थी। इस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ और आवश्यक दस्तावेज की जांच की गई। जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।