Chhattisgarh: शराब दुकान से 8 लाख 27 हजार चोरी, CCTV फुटेज गायब…

0
223

महासमुंद: जिले के पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में शराब दुकान से 8,27,254/- रुपए की चोरी हो गई। मजेदार तो यह है कि शराब दुकान में लगा हुआ CCTV कैमरे का DVR में गायब था। 0बतादें, दिनांक 26 अक्टूबर को शराब बिक्री राशि का मिलान करने पर कुल राशि 8,52,650/- रूपये का बिक्री होना पाया गया।

जिसे अलग-अलग कार्टून में रखकर आलमारी के अंदर रखना सुपरवाईजर रिजल कुमार दल के बताये अनुसार चेक करने पर देशी एवं विदेशी मदिरा बिक्री राशि का कुल रकम रूपये  8,52,650/-रूपये में से रूपये 25,396/- बचा हुआ मिला। शेष रकम रूपये कुल रकम 8,27,254/- रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 26-27 अक्टूबर की दरम्यानी रात के चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here