spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh : ई-जनचौपाल में 81 आवेदन प्राप्त, निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश

Chhattisgarh : ई-जनचौपाल में 81 आवेदन प्राप्त, निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर (Chhattisgarh) 21 अगस्त 2023 : जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा लोगों की समस्या व षिकायतें सुनी जा रही है तथा उनका विधिवत निराकरण किया जा रहा है।

आज आयोजित इस जनचौपाल में कलेक्टर ने जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीणों से जिला कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्या व शिकायतों से अवगत हुए और समस्याओें के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 81 आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड में 01, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 14, चारामा विकासखण्ड से 06 और नरहरपुर विकासखण्ड से 03 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 57 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, एस.डी.एम. मनीष साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता बी.एन. भोयर, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img