बालोद/गुंडरदेही: मिली जानकारी अनुसार घटना बीती रात करीब 11:30 बजे को बताया जा रहा है जहां अर्जुंदा चाैक से धमतरी की तरफ आ रही हाइवा क्रमांक सीजी 07 सीडी 0324 नगर पंचायत के दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी आस पास के लोगो ने बताया की गाड़ी में दो लोग सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे।
आपको बता दें कि अर्जुंदा चौक के थोड़ी देर में गुंडरदेही दुर्ग मेन रोड में शराब भट्टी और शराब भट्टी के सामने चखना दुकान होने के कारण गाड़ी ड्राइवर गाड़ियों को सड़क किनारे रोककर शराब पीने रुकते हैं जिसके कारण इस तरह के बड़े हादसे होते है। इसके बाद भी शासन प्रशासन इन पर कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करते आ रहे है।