Chhattisgarh: कोयला लोड ट्रक और यात्रियों से भरी बस में जबरदस्त टक्कर, 12 यात्री घायल…

0
137

कोरबा: जिले में कोयला लोड ट्रक और 20-25 यात्रियों से भरी बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें 112 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। पूरा मामला मोरगा चौकी के पास कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल-हाइवे का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह झारखंड से रायपुर के लिए जा रही थी। इस दौरान बागों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में हादसा हुआ है, वह हाथी प्रभावित है। ऐसे में प्रशासन की टीम ने आनन-फानन में डायल 112 और हाइवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया। साथ ही डायल 112 में तैनात आरक्षक रामसिंह और चालक नीरज पांडेय ने सभी यात्रियों को दूसरी बस की मदद से उनके शहर के लिए रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here