Chhattisgarh: तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत…

0
168
Chhattisgarh: तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत…

बालोद: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय से लगे कलकसा चौक में वन विभाग की तेज रफ्तार सरकारी वाहन के चालक ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के दौरान डौंडीलोहारा रेंजर नंदकुमार सिन्हा वाहन के अंदर बैठे थे। घटना 16 जून लगभग शाम 6:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक कलकसा निवासी देवला बाई (80 वर्ष) किराना दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रही थी।

उसी वक्त वन विभाग की सरकारी वाहन क्रमांक सीजी 02 7310 ने महिला को सामने से रौंद दिया। घटना के पश्चात प्रत्यक्षदर्शियों ने उसी सरकारी वाहन में घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस मृतक महिला का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूरी घटना पास के ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई।

जिसमें स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि किस तरह वन विभाग की तेज रफ्तार वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह रौंद दिया। मामले को लेकर 18 जून को वाहन क्रमांक CG 02 7310 के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया हैं। जिसमें पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ 279, 304 (A) के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन घटना के बाद से आज दिन तक उक्त वाहन को वन विभाग द्वारा पुलिस थाने में जब्ती नहीं कराई गई है।

CG ACCIDENT: जिसको लेकर विभाग के अधिकारी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। जबकि मामला 18 जून को ही पंजीबद्ध कर लिया गया है। गाड़ी को थाने में लाने विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here