Chhattisgarh: मोबाइल बनवाने दुकान गया युवक, फोन की बैटरी ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप

0
206

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. युवक दुकान में मोबाइल बनवाने गया था. इस दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई. बैटरी फटने से तेज धमाका हुआ. इससे दुकान में धुआं-धुआं हो गया. इस हादसे में दुकानदार और ग्राहक बाल-बाल बचे. यह मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बैटरी ब्लास्ट होते दिख रहा है. ब्लास्ट होते ही लोग भागने लगे.जिस समय युवक दुकान में मोबाइल बनवाने पहुंचा था, उस समय वहां और भी लोग मौजूद थे.उनके सामने ही दुकान संचालक ने मोबाइल की बैटरी जैसे ही खोलकर देखा तब अचानक बैटरी फट गई. धमाका सुनकर दुकान में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मोबाइल दुकान पहुंची. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक अपने पुराने सैमसंग मोबाइल की बैटरी दिखाने आया था, जो खोलते ही फट गई. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here