Chhattisgarh: छात्रावास में अनुपस्थिति और लापरवाही, अधीक्षक देवेन्द्र पांडेय सस्पेंड…

0
152

बिलासपुर: जिले के तखतपुर विकासखंड के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक देवेन्द्र पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने अधीक्षक के खिलाफ मिल रही शिकायत की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें शिकायत सही पाई गई।

अधीक्षक के खिलाफ संस्था में लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही का आरोप है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर पांडेय के निलंबन के आदेश जारी किए। छात्रावास के बच्चों के अनुसार उन्हें नाश्ता नहीं दिया जाता था। अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती।

अधीक्षक को काम में भी रुचि नहीं दिखाने पर चार्ज देने के आदेश जारी किए गए, लेकिन उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के कई आदेशों की अवहेलना की गई। कर्तव्य हीनता के लिए जारी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया, इसलिए देवेन्द्र पांडेय को सिविल सेवा आचरण नियमों के खिलाफ काम करने पर निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here