धमतरी: टार्च मांगने पर नहीं देने से गुस्साए पिता ने पुत्र की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया सोमवार को नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली निवासी राजू यादव 30 वर्ष ने थाना नगरी पुहचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 01 जुलाई की शाम उसके पिता ईतवारू राम यादव ने उसके बड़े भाई राजेश यादव को टार्च मांगने पर नहीं देने की बात पर नाराज होकर गुस्से में आकर हत्या करने के नियत से लकड़ी के डंडे से सिर में मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाई थी.
जिसकी 02 जुलाई की रात्रि मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना नगरी में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ईतवारू राम यादव को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। कार्यवाही में थाना नगरी से श्रीराम पटेल, अनिल यदु, पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, गौकरण नेताम, तरूण कोकिला का विशेष योगदान रहा।