spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: भूपेश सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाकर शराब दुकान के...

Chhattisgarh: भूपेश सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाकर शराब दुकान के बाहर पोस्टर चिपकाने पहुंचे भाजपाई

बालोद: शुक्रवार को शराब घोटाले व अवैध शराब को लेकर भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा पोस्टर वार की शुरुआत व चक्का जाम किया गया। भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा एन एच 930 दुर्ग बालोद मार्ग में शराबबंदी व शराब घोटाले को लेकर पोस्टर वार के तहत अंग्रेजी शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर चिपकाया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय बालोद के अंग्रेजी शराब दुकान मे पुलिस द्वारा बेरीगेटिंग को पारकर अंग्रेजी शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर चिपकाए गए तथा बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम किया गया।

संयुक्त रूप से भाजपाईयों ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम खाकर साढे चार साल शराब का अवैध धंधा किया गया। ई डी के छापे, अधिकारियों के घर करोड़ों की अवैध संपत्ति सहित कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया कि दो हजार करोड़ का घोटाला में प्रदेश सरकार अवैध शराब घोटाले मे आकंठ डूबी है।

भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि बालोद विधानसभा की महिला विधायक संगीता सिन्हा ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी कि पूर्ण शराबबंदी करूंगी किंतु शराबबंदी के लिए बनाई समिति की सदस्य होकर साढे चार साल में कुछ नहीं कर पाई। सरकार के संरक्षण में नकली जहरीली व ओवररेट शराब बिक्री के गोरखधंधे के जरिए हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले प्रदेश सरकार के मुखिया अब नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत चरितार्थ कर नशाबंदी की बातें करके प्रदेश को भरमाने में लगे हैं। प्रदेश सरकार के ही संरक्षण में ड्रग्स, गांजा, अफीम, चरस समेत तमाम मादक पदार्थों की तस्करी और गोरखधंधे का अड्डा बना कर रख दिया गया है। मुख्यमंत्री आखिर नशे बंदी की बात किस मुंह से कर रहे हैं।

जहरीली शराब पिलाकर लोगों की सेहत और जान से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश सरकार मादक पदार्थों के जरिए प्रदेश की किशोर से लेकर युवाओं तक के भविष्य को तबाह करने का काम कर रही है। सिंडिकेट बनाकर नशे और शराब के जरिए अवैध कमाई करने वाली प्रदेश सरकार के भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र ने प्रदेश को उन अपराधों की अंधी गलियों में धकेलने का काम किया है। जिससे परिवारिक और मानवीय रिश्ते लहूलुहान तक हो गए हैं। झूठ के दम पर बनी प्रदेश कांग्रेस की सरकार शराबबंदी से पल्ला झाड़ कर मुख्यमंत्री बघेल नशाबंदी का पल्लू थामने की लाख कोशिश कर ले ,लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब उनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img