Chhattisgarh: ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत 96 वाहनों पर कार्रवाई…

0
186

धमतरी: कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा जिले के वाहनों से उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत 96 वाहनों पर कार्रवाई की गयी. इस चालानी कार्यवाही के दौरान इन वाहन मालिकों से एक लाख 93 हजार 300 रुपये अर्थदण्ड वसूल कर प्रेशर हॉर्न जब्त किया गया.

जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि विभाग द्वारा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए. स्वयं सुरक्षित चलें और वाहन चलाते समय दूसराें को भी सुरक्षित रखें. वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, नशा कर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करने सहित यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की समझाईश दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here