Chhattisgarh: नशे के खिलाफ कार्रवाई, गांजा तस्कर की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज

0
948

जशपुर: जिले की पुलिस ने ऑपरेशन आघात लांच किया है. सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के माध्यम से गांजा तस्कर हीराधर यादव की करोड़ों की अवैध कमाई संपत्ति फ्रीज कराई गई है. कुख्यात गांजा तस्कर हीराधार यादव लंबे अरसे से गांजा तस्करी में शामिल था.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन हो रहा है. जशपुर में ऑपरेश आघात चलाया जा रहा है तो दूसरे शहरों में भी पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की शराब को नष्ट किया गया. कुल 40 हजार लीटर शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. 13 सालों से जब्त शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई लंबित थी. जिसे पूरा किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here