spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: अवैध सितार गुटखा गोदाम पर की कार्रवाई...

Chhattisgarh: अवैध सितार गुटखा गोदाम पर की कार्रवाई…

राजनांदगांव: नशे को लेकर भले पुलिस विभाग एनडीपीएस की कार्यवाही करने और शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को ही नशे के अपराध को नियंत्रित करने की मूल दिशा मान रहा है पर नशे को लेकर अन्य विभागों के जिम्मेदारी कहीं ना कहीं उदासी नजर आती है सबसे बड़ी बात यह है कि खाद्य सुरक्षा मानक और खाद्य विभाग ऐसे कई मामलों पर कार्यवाही करने की मंशा नहीं रखती इसका खुलासा बनभेड़ी में कोमल फूड प्रोडक्ट जिसने अपने जीएसटी के शेड्यूल में ताजा सुखे मेवे छिलके और बिना छिलके वाले बचने के कारोबार का जिक्र किया है वही उसे फैक्ट्री में जर्दा बनाने के कई सामान और मशीन मिलने की बात सामने आ रही है।

दो तारीख की रात फैक्ट्री में जीएसटी टीम कविता ठाकुर असिस्टेंट कमिश्नर दुर्ग के दिशा निर्देशन में की गई जो दुर्ग के इनपुट के आधार पर कार्यवाही की गई जी ई रोड से डेढ़ किलोमीटर दूर फार्म हाउस के भीतर कोमल फूड प्रोडक्ट की कंपनी में छापा मारने का जो साहस दिखाया और फैक्ट्री मे नोटिस चस्पा करने के साथ-साथ ताला लगा कर सील जड़ दिया गया है। जीएसटी की नोटिस चस्पा की गई है उसमे उल्लेखित धाराओं मे सरकारी अधिकारी को जांच मे सहयोग न करने और उचित जवाब नहीं देने का भी जिक्र है ।शहर सहित जिलेभर में अवैध गुटखा का कारोबार बेधड़क चल रहा है. जिस पर ना तो प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और ना ही संबंधित विभाग.

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतिबंधित गुटखा का यह नशे का कारोबार आखिर किन के वृद्धहस्त में चल रहा है यह जांच का सबसे बड़ा विषय है । आज की युवा पीढ़ी भी इस नशे की ओर खिंची चली जा रही है. इस अवैध जर्दायुक्त गुटखा का गोदाम लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में बदस्तूर चल रहा था. जिस पर कल देर रात दुर्ग जीएसटी की टीम ने छापा मारा और कार्रवाई की.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दो से तीन दिन पूर्व दुर्ग में जीएसटी की टीम ने कई गुटखा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी. जिसके इनपुट के आधार पर राजनांदगांव में भी जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. कल देर रात जीएसटी की टीम ने राजनांदगांव शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में फार्म हाउस नुमा फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई है. उक्त फैक्ट्री में सीएसटी की टीम को अनेक प्रकार की मशीने और कच्चे सामान सहित सितार पाऊच भी होना बताया जा रहा है

यह सामान मिला फैक्ट्री में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनभेड़ी में बनाए जा रहे अवैध सितार गुटखा की फैक्ट्री में गुटखा बनाने की मशीन, तम्बाखू की बोरियां, इलायची का छिलका, तराजू, गुटखा मिक्सर मशीन, सुपारी, कत्था और सितार के पाऊच आदि सामान फैक्ट्री में मिले होने की जानकारी सामने आ रही है।

व्यापारी ने जलाए पाऊच, राजनांदगांव व्यापारी का नाम भी
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री के मालिक का नाम सागर बताया जा रहा है. दुर्ग में पड़े छापे के बाद फैक्ट्री मालिक द्वारा गोदाम में ताला लगा दिया गया था और जो माल बनाया गया था, उसे भी जला दिया गया था, लेकिन आधे जले माल को भी जप्ती बना लिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से जर्दायुक्त सितार गुटखा बनाया जा रहा था।

कौन है कोमल फूड प्रोडक्ट का मालिक
जिस कार्यवाही को लेकर राजनांदगांव में चर्चा सरगम है कि आखिर नशे के इस कारोबार को करने वाले बनभेड़ी में आखिर कितने दिनों से इस नशे के भयानक काम को अंजाम दे रहे थे इसका खुलासा तो सूक्ष्म जांच मे ही साबित हो पाएगा कोमल फूड प्रोडक्ट ग्राम कोनारी अंडा दुर्ग मे स्थित है ताजे सूखे मेवे के कारोबार के बूते जीएसटी नंबर पंजीयन करने वाले फैक्ट्री का मालिक सागर जुमनानी उल्लेखित है वहां जर्दा पकड़े जाने के बाद कई दफे जांच में जीएसटी के बुलाई जाने के बावजूद उपस्थित नहीं होना और जांच में सहयोग नहीं करना भी बताया जा रहा है बनभेड़ी में की गई कार्यवाही जीएसटी मे पूर्व मे की छापामार कार्यवाही का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img