Chhattisgarh: विधायक और विस उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तैयारी शुरू की…

0
268
सूरजपुर विकास योजना 2031 के प्रारूप का प्रकाशन

रायपुर: विधायक और विस उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा सचिवालय ने भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के रिक्तता की सूचना भी आयोग को भेज दी है। संभव है 2018 में 15 वर्षों बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को 2023 में होने वाले आम चुनाव से पहले, उपचुनाव के लिटमस टेस्ट से गुजरना होगा। ये चुनाव छह महीने के भीतर कराने होंगे। यानी 16 अप्रैल से पहले ये चुनाव हो सकतें हैं। और विधानसभा के आमचुनाव नवंबर अंत तक निर्धारित है। यानी सात महीने बाद ही सरकार को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

इस बीच कांकेर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार को एक पत्र लिखकर मतदान केंद्रों में लाइट, शौचालय, रैंप, पानी जैसी भौतिक सुविधाओं का सत्यापन कर आज शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक रिपोर्ट देने कहा है। 2018 के चुनाव में? मंडावी ने मंडावी का 16 अक्टूबर को रायपुर आते वक्त धमतरी में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 26000 वोटों से जीते थे। दलों की परंपरा अनुसार कांग्रेस, मंडावी परिवार से ही किसी सदस्य को उतार सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here