Chhattisgarh: उचित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर कृषि विभाग ने की कार्यवाही…

0
194
Chhattisgarh: उचित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर कृषि विभाग ने की कार्यवाही...
Chhattisgarh: उचित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने पर कृषि विभाग ने की कार्यवाही...

बिलासपुर: जिले में गत दिवस कुछ उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की जानकारी मिली थी। जिस पर कृषि विभाग की संचालक ने संज्ञान लेते हुए संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर, एवं उप संचालक कृषि बिलासपुर को संयुक्त दल गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के आदेश पर दल गठन उपरांत 14 अगस्त को विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम हरदीकला स्थित मेसर्स कौशिक कृषि केन्द्र में दबिश दी गई, जिसमें रिकार्ड संधारण अपूर्ण एवं बिल बुक सही नहीं पाए जाने को लेकर विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की गई। तदुपरंात शनीचरी स्थित मेसर्स कृषक साथी में दल द्वारा निरीक्षण किया गया।

जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया विक्रय करते पाया गया, साथ ही संस्थान के गोदाम का आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। जिस पर मेसर्स कृषक साथी के विक्रय एवं भण्डारण स्थल को दल द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई। शनिचरी में ही स्थित मेसर्स वसुंधरा कृषि संसार का भी निरीक्षण किया गया।

जहां बिना खाद विक्रय (पॉस) आई.डी. के यूरिया खुली बोरी से विक्रय करते पाया गया। साथ ही अनुज्ञप्ती में स्त्रोत प्रमाण पत्र का समावेश किये बिना जैव उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा था। उक्त सभी कृत्य उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के निर्धारित प्रावधानों के विपरीत हैं। दल द्वारा कार्यवाही करते हुए मेसर्स वसंुधरा कृषि संसार को भी सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here