बिलासपुर: बिलासपुर शहर में वैसे ही अपराधियों के हौसले बुलंद है। उसके बावजूद लिंक रोड स्थित शराब दुकान स्वदेसी भट्टी में चखना चलाने वाले के हौसले बुलंद है देर रात तक शराब खोरी और गंदगी के अंदर चलता अवैध चखना सेंटर लोगो के लिये बना मुसीबत वहां बैठे लोग आने जाने वाले लोगो से करते है अवैध वसूली और लोगो को डरा धमका कर करते है रात भर शराब खोरी।
एक वीडियो हाथ लगा है जिसमे वहां चखना चलाने वाले देर रात तक करते शराबखोरी। और लोगो को यहां तक जान से मारने की धमकी भी देते है । ऐसे में बढ़ते अपराध में ये एक नये अपराध की कही आहट तो नही ????