छत्तीसगढ़ : प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट…45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

0
194
छत्तीसगढ़ : प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट...45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रविवार से सूरज की तपिश और ज्यादा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को तिल्दा और सक्ती दोनों जगह 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि आज भी कई जिलों में शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें:-Raipur: छात्रावास अधीक्षक के पद पर भर्ती टली, आदेश जारी…

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 21 मई को बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग और रायपुर में लू चलने की संभावना है। इसी तरह 22 मई को कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh: हाईवा और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here