खैरागढ़: धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरुध्द की गई त्वरित कार्यवाही, केसीजी पुलिस कप्तान के द्वारा चलाये जाने वाले समर्थ अभियान साइबर जागरूकता, जिसका प्रभाव गांव- गांव में दिख रहा है, संकलेश कुमार पिता हिसादार कंवर उम्र 33 साल निवासी गाड़ाडीह ने थाना में शिकायत किया था, की अमित पिता रवि पांडे ग्राम बरगाही राजनादगांव द्वारा ट्रेक्टर लोन में छुट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन हजार दो सौ रूपये लिया है.
रिपोर्ट पर आरोपी अमित के विरूध्द थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 261/2024 धारा 318 बीएनएस पंजीबध्द कर आरोपी अमित पांडे को पांच सितंबर को गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. आरोपी के द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर ग्रामीणों से इसी तरह से धोखाधड़ी किया गया है.