Chhattisgarh: जल प्रलय जैसा वातावरण बन गया इस जिले में, एक गांव जिसे तबाह कर दिया पानी ने…

0
332

कोरबा: छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला भी हो रही बरसात का खामियाजा भुगत रहा है। पड़ोसी जिले का रतनपुर स्थित खूंटा घाट जलाशय भर गया उसका पानी नदी में आ गया और यह पानी नदी से होता हुआ कोरबा जिले के पाली विकासखंड के कई गांव में घुस गया।

मूंनगाडीह नामक गांव तो मानो जल प्रलय का प्रकोप झेल रहा हो। गांव के लोग अपना सारा सामान छोड़कर घर से भाग निकले जो लोग हिम्मती थे वह घर से कुछ सामान निकालने में सफल भी रहे जल भराव की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here