Chhattisgarh: सब्जी नहीं बनाने से नाराज पति ने अपने पत्नी को मौत के घाट उतारा…

0
448

लखनपुर: फकत सब्जी नहीं बनाने के मसले को लेकर नाराज पति ने अपने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत वनांचल ग्राम तिरकेला पोटेखार मुहल्ले का है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को आरोपी अमृत लाल एक्का पिता जुगना एक्का 32 साल निवासी पोटेखार ने दोपहर को अपने पत्नी उलिसा एक्का 28 साल से सब्जी बनाने बोला पत्नी ने सब्जी बनाने से इंकार कर दिया जिससे नाराज़ पति अमृत एक्का क्रोधावेश में आकर टांगी के पासा (मत्थे) से पत्नी के सिर में जोरदार प्रहार कर दिया जिससे पत्नी उलिसा एक्का गंभीर रूप से घायल हो गई और बदहवासी के हालात में तड़पती रही। आखिर 1 मार्च की सुबह 8 बजे महिला की मौत हो गई।

दहशत में आकर कातिल पति ने खौफनाक मामले की जानकारी अपने चचेरे भाई शोभन एक्का को दी। भाई के मश्वरा पर घटना की सूचना कुन्नी चौकी को दी गई। जिस पर चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत अपने पुलिस टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंच मकतूला के लाश को अपने कब्जे में ले लिया तथाकथित कातिल के इकबालिया बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी तथा खून का छिटा लगा कपड़ा पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

आरोपी के मेमोरंडम कथन और उसके अपने पत्नी की हत्या किया जाना साबूत पाये जाने पर आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मकतूला के लाश को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस पूरे कार्यवाही में आरक्षक आनंद गुप्ता घनश्याम देवांगन प्रियंका अन्य स्टाफ सक्रिय रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here