spot_img
HomeBreakingCG Breaking: ग्राम बासीन उपचुनाव में सरपंच पद के लिए अन्नपूर्णा पटेल...

CG Breaking: ग्राम बासीन उपचुनाव में सरपंच पद के लिए अन्नपूर्णा पटेल कि एक तरफा जीत…

गरियाबंद: ग्राम बासीन में 6 माह पहले पूर्व सरपंच शकुन सोनी एवं पूर्व उपसरपंच राजू सोनी की लगातार अनियमितता भ्रष्टाचार एवं सभी पंचों के साथ दुर्व्यवहार के कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सरपंच एवं उपसरपंच पद से हटा दीया था पद हटने के बाद 18 पंचों द्वारा अन्नपूर्णा पटेल को कार्यवाहक सरपंच के रूप में चयन किया गया कार्यवाहक सरपंच का कार्यकाल 6 महीने पूर्ण होने पर सरपंच पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ जिसमें अन्नपूर्णा पटेल 8 पोलिंग बूथ से 5 पोलिंग बूथ में लगातार बढ़त बनाकर एक तरफा सरपंच पद के लिए विजई रहे।

सरपंच पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन डाले थे जिसमें अन्नपूर्णा पटेल को सबसे ज्यादा बहुमत मिला इस जीत में पंच रेवा ओगरे तुलस रात्रे रोशन डहरिया खुमन प्रजापति देवानंद साहू सोहन साहू संतोष पटेल सोहद्रा रात्रे हेमिन बंजारे प्रमिला साहु मूंगा साहु धनेश्वरी ध्रुव वरिष्ठ नागरिक भावसिंग टोंडरे देवनाथ साहु रामबिशाल ओगरे यादराम साहु लेखु साहु सारदा साहु नेतराम साहु उमेश सेन दिनेश साहू नारद साहु कुंजू पटेल टीकू साहु अवध कुंभकार घासी साहु लेखु सेन ओमप्रकाश साहु एवनदास पुर्रे योगेश यादव खेमन साहु संतोष साहु रामा साहु जीवन बनर्जी भोज साहु के साथ समस्त ग्राम वासियों ने सरपंच पद जीत के लिए बधाई दिए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img