Chhattisgarh: बलंगी पुलिस ने विस्फोटक से भरा एक ट्रक को जब्त किया…

0
221

वाड्रफनगर: चुनाव के समय परिवहन शर्तों के नियमों के उल्लंघन के मामले में बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विस्फोटक से भरा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक चालक राजकुमारा स्वामी गौड (36) निवासी दिमादुती थाना मामडा, जिला अदीलाबाद तेलंगाना तथा क्लीनर गांधी कुमार यादव (24) निवासी पेठंडी थाना देवरी जिला गिरीडीह को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है।

पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमाओं पर बेरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश की सीमा के समीप बलंगी पुलिस चौकी के सामने बेरियर में आइसर ट्रक क्रमांक टीएस 30 टी 0700 आकर रुकी। पूछताछ में पता चला कि ट्रक में विस्फोटक लोड है। विस्फोटक परिवहन के लिए यह रुट भी निर्धारित नहीं है।

इसके बाद भी बिना किसी सूचना विस्फोटक परिवहन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। वाहन चालक के द्वारा स्वीकार किया गया कि जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति नहीं है।

विस्फोटक परिवहन की सूचना देने संबंधित नियमों के उलंघन से नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर में नक्सलियों के कब्जे में चले जाने से मानव जीवन को संकट उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने 17 लाख 57 हजार रुपये के 166 बाक्स में भरे विस्फोटक को जब्त कर लिया है। तेलंगाना से विस्फोटक को लोड कर बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाया गया था। यहां से बीना ले जाने की तैयारी थी। परिवहन शर्तो के उल्लंघन के कारण ही यह कार्रवाई की गई है। पिछले महीने भी पुलिस ने विस्फोटक से भरा दो ट्रक जब्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here