Chhattisgarh: बलौदाबाजार कलेक्‍टर और एसपी को हटाए जा सकते है…

0
7305

बलौदाबाजार: जिला मुख्‍यालय में एक दिन पहले हुए उपद्रव के मामले में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने अपना जशपुर दौरा रद्द कर दिया है। इस वक्‍त वे सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग ले रहे हैं।

इस बैठक में डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के आला अफसरों के साथ रेंज आईजी अमरेश मिश्रा मौजूद हैं। इस मामले में सीएम ने सामाजिक संगठनों से भी चर्चा करके बलौदबाजार में शांति बनाए रखने की अपील की है।

इस बीच बड़ी खबर है कि बलौदाबाजार के कलेक्‍टर और एसपी को भी सीएम हाउस तलब किए गए हैं। बता दें कि डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा घटना के बाद से दो बार बलौदाबाजार का दौरा कर चुके हैं। कल रात करीब 1:30 बजे वे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। चर्चा है कि सरकार द्वारा बलौदाबाजार कलेक्‍टर और एसपी को हटाए जा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here