Chhattisgarh: हत्यारों की सूचना पर बेमेतरा पुलिस देगी 10 हजार का इनाम….

0
182

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शक्तिघाट इलाके में 10 अप्रैल को रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। अब ये 2 हत्याएं करने वालों का पता बताने पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। मामला साजा थाना क्षेत्र का है।

बेमेतरा एसपी ने जो पत्र जारी किया है, उसमें लिखा है- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर साजा थाने में अपराध क्रमांक 92/2023, धारा 302 का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

इनाम की घोषणा के साथ ही एसपी, एएसपी,पुलिस नियंत्रण कक्ष और साजा थाना प्रभारी के नंबर भी दिए हुए हैं, ताकि कोई भी उस पर संपर्क करके आरोपियों के बारे में जानकारी दे सके। जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 9479191400
3 पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बेमेतरा -9479192013
थाना प्रभारी थाना साजा -9479192041

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here