बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रों में तीन सीमेंट कंपनियों पर बड़ा जुर्माना लगाने और वसूली के लिए कलेक्टर बलौदाबाजार ने नोटिस जारी किया है. एमडीपीए के अनुसार खदानों से खनिज का उत्पादन नहीं कर अनुबंध का उल्लंघन करने के कारण अल्टाटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और न्युवोको सीमेंट को यह नोटिस जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अल्ट्राटेक सीमेंट रावन, श्री सीमेंट लिमिटेड और न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन कंपनी ने खान विकास एवं उत्पादन अनुबंध (एमडीपीए) का उल्लंघन किया है. खनिज विभाग की माने तो अल्ट्राटेक सीमेंट रावन को गुमा – 1 में 157.122 हेक्टेयर भूमि खदान के लिए दी गई थी. इस पर 24 करोड़ 10 लाख 56 हजार 97 रुपए की वसूली के लिए 10 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था. जिसे कंपनी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट से आदेश आने के बाद जिला प्रशासन ने वसूली का आदेश जारी किया है.