spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा बयान: लापरवाह शिक्षकों पर होगी तत्काल...

Chhattisgarh: स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा बयान: लापरवाह शिक्षकों पर होगी तत्काल कार्रवाई…

रायपुर: स्कूल शिक्ष के सचिव एस. भारतीदासन ने बताया कि विकाखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक, संचालक और अपर सचिव को उसी दिन अनिवार्य रूप से वाट्सएप पर ही कार्रवाई के लिए प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में उपस्थित, समय पर अनुपस्थित, विलंब से आने वाले, समय से पूर्व स्कूल छोड़ने वाले शिक्षकों की जानकारी ली जाएगी। नए शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर स्कूलों में शिक्षक और प्रधान पाठकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति होने पर कार्रवाई होगी।

छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे अध्यापन कार्य, बैगलैस डे पालन, शाला निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित, मध्यान्ह भोजन योजना सहित अन्य कार्याें के क्रियान्वयन का मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और गुणवत्ता का स्तर देखा जाएगा। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में उनके पढ़ने-लिखने, समझने, अभिव्यक्ति और विज्ञान एवं गणित में दक्षता को परखा जाएगा। निरीक्षण दल द्वारा विद्यार्थियों में गुणवत्ता सुधार और शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए किए जा रहे उपचारात्मक प्रयास की जानकारी ली जाएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img