Chhattisgarh: भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के वकील पहुँचे थाने…

0
249

कांकेर: कांकेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा का प्रतिनिधि मंडल कांकेर कोतवाली थाने पहुंचा है, जिसमें अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता नंदू ओझा और वकील शामिल है. झारखंड पुलिस से मुलाकात कर रहे हैं. बंद कमरे में चर्चा चल रही है. दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में झारखंड पुलिस एक्शन मोड में है. सुबह स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने फिर दबिश दी थी. तीनों अभियुक्तों के घर पहुंचकर नोटिस थमाया था.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के घर पर सुबह 10 बजे तक थाना कांकेर में उपस्थित होने का नोटिस चिपकाकर टीम वापस लौट गई थी. पुलिस की इस नोटिस से फिर माहौल गरमाया हुआ है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंची है. नेताम समेत तीन लोगों को नोटिस देकर थाने बुलाया गया था. नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here