Chhattisgarh: भाजपा पार्षद मानसिंग ध्रुव ने कांग्रेस किया प्रवेश…

0
209
Congress made a scathing attack on Modi government: Said- "We are not going to be afraid and panic

महासमुन्द: नगर पंचायत तुमगांव के भाजपा पार्षद मानसिंग ध्रुव ने प्रदेश सरकार की नीतियों और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने पर संसदीय सचिव ने उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। नगर पंचायत तुमगांव के भाजपा पार्षद मानसिंग ध्रुव संसदीय सचिव निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव व विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश की घोषणा की।

संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पार्षद विजय बांधे, केके साहू, शैलेन्द्र सेन, गजेन्द्र साहू, दादूराम नायक, मानिक साहू, दिलीप चन्द्राकर उपस्थित थे। गौरतलब है कि संसदीय सचिव चंद्राकर की कुशल रणनीति से क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। शहर व गांवों में लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ रहा है। नतीतन लगातार लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here