Chhattisgarh: पंधी में दिव्यांशु के छठी कार्यक्रम में भाजपा नेता सूर्या हुए शामिल

0
166

बिलासपुर: मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंधी में लक्ष्मी टेंगवार के पुत्र दिव्यांशु का छठी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक छठी पूजा के साथ हुई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। ग्रामीणों ने लोक गीतों और नृत्यों के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अरुना ग्रामीणों से रूबरू हुई और उनका कुशल छेम जाना भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा “छठी कार्यक्रम न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करता है।” जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्र प्रकाश सूर्य ने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। अपनो के सुख दुख में शामिल होने से लोगों का प्यार और आशिर्वाद मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से हम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य रेवा शंकर साहू, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप साहू, कृष्ण भट्ट, यशवंत गोस्वामी, रामलाल सूर्यवंशी, कन्हैया सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी और नागेश सूर्यवंशी सहित गांव के सभी वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मी टेंगवार और उनके परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here