बालोद: भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला की कार का सामने से आ रही कार से हुई टक्कर. एक्सीडेंट में दो भाजपा नेता को आई चोट. जिला अस्पताल मे प्रारंभिक उपचार के बाद अभिषेक शुक्ला को रायपुर रेफर की हो रही तैयारी. भाजपा नेता किशोरी साहू का जिला अस्पताल में उपचार जारी. गुरुर मे आयोजित पार्टी की मीटिंग अटेंड करने जाने के दौरान हुआ हादसा. बालोद- गुरुर राष्ट्रीय राजमार्ग साकरा पुल के पास हुआ एक्सीडेंट. मौके पर पहुंची बालोद पुलिस जांच में जुटी।








