संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा में शुक्रवार को भाजपा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और कलेक्टर ऑफिस घेराव का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पॉवर हाउस चौक के पहले लगाए गए बेरिकेट्स में ही रोककर उनसे ज्ञापन ले लिया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता नकली खाद, मिट्टी मुरूम मिला वर्मी कम्पोस्ट खाद बेचने व जिले के साथ प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। धरना प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट का घेराव भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुंगेली से विधायक पुन्नु लाल मोहले की अगुवाई में किया गया। पहले गौरेला के तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।
मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि मिट्टी मुरुम मिला अमानक खाद वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर जबरन बेच कर किसानों को परेशान कर रही है। भूपेश बघेल के योजना नरवा गुरुवा घुरूवा बाड़ी पूरी तरह केवल भ्रष्टाचार के लिए ही है, छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ छल किया जा रहा है । जिले के साथ प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कर सरकार पर जमकर अनदेखी का आरोप लगया है। जिसके बाद तहसील चौक से भाजपा नेता पैदल कलेक्ट्रेट का घेराव करने सैकड़ों की संख्या में निकले, जिन्हें पुलिस ने पॉवर हाउस चौक के पहले लगाए गए बेरिकेट्स में रोक लिया।
जहां पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक लिया। इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दिया।