ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
वाड्रफनगर: रेत के अवैध परिवहन को लेकर भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर मंडल के मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमाई चौक बसंतपुर चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं मामला अवैध रेत उत्खनन परिवहन को लेकर है जिस संबंध में जिला सदस्य विनोद जायसवाल ने बताया कि बहुत दिनों से छत्तीसगढ़ प्रदेश से गौण खनिज रेट कोयले आदि खनिज पदार्थों का बड़े पैमाने पर अंतर राज्य अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है.
अब हम लोगों ने तंग आकर धरने पर बैठे हैं जब तक शासन और प्रशासन रेत के अवैध परिवहन को पूर्णरूपेण बंद नहीं करती है तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे साथ ही मंडल अध्यक्ष रंजय मिश्रा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश से उत्तर प्रदेश के माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में ओवरलोड ट्रक के रेट लेकर उत्तर प्रदेश जा रही हैं जिसे छत्तीसगढ़ शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व का चूना लग रहा है.
उसके बाद भी शासन-प्रशासन जागने का नाम नहीं ले रही है सबसे मजेदार बात यह भी है कि उक्त अवैध धंधे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बलरामपुर जिले के कार्यकर्ता 5 दिनों से धनवार बैरियर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल मंडल अध्यक्ष रंजय मिश्रा सीताराम अग्रवाल कृष्ण कुमार पांडे बाबू कमलेश सिंह जी राम नारायण साहू शंकर प्रसाद जायसवाल श्याम देव गुप्ता मंडल महामंत्री अनिल गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं देखने वाली बातें होगी कि इन धर्मों से रेत के अवैध परिवहन रूकती है क्या बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्ण पांडे