Chhattisgarh: कजराबाँधा पुलिया के समीप तांदुला मुख्य नहर नाली में तैरता मिला अज्ञात महिला की शव, जांच में जुटी पुलिस…

0
397

बालोद: ग्रामीणों ने बताया कि प्रातःकालीन अज्ञात महिला की लाश तांदुला नहर नाली में बहते हुए आ रहे थे। लाश को नहर नाली में बहता देख ग्रामीणों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगे।

कोटवार द्वारा मोबाइल के माध्यम से रनचिराई थाना को सूचना दिया गया,जिसके चलते थाना से 4 पुलिस कर्मचारी स्पाट स्थल में पहुंच कर शव की मर्ग कायम कर पोस्ट मॉडम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। महिला की उम्र लगभग 55 दर्शायी गई, महिला के शरीर मे 3/4 जगहों पर गोदना का निशान पाया गया।

मर्डर है या आत्महत्या यह दर्शा पाना उचित नही है।
इस मामले की जांच रनचिराई थाने के द्वारा किया जा रहा।
मामला बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कजरा बाँधा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here