Chhattisgarh: टोनही के शक में वृद्ध महिला की टंगिया से वारकर नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

0
199

जशपुर: जिले के सूजीबहार गांव में टोनही के शक में शख्स ने वृद्ध महिला की टंगिया से वारकर नृशंस हत्या कर दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसके परिवार के सदस्य हमेशा बीमार रहते थे, जिसको लेकर जादू टोना का शक वह वृद्ध महिला पर करता था.

यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुभाष ने 26 मार्च को कांसाबेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम के समय अपने माता पिता के कमरे में था. उसी दौरान लगभग 7 बजे उसकी दादी हन्ना मिंज उम्र 65 साल बचाव बचाव चिल्ला रही थी. आवाज सुनकर पोता दादी के कमरे में गया.

जहां उसने देखा कि दादी के सिर पर टांगी से गांव का ही रहने वाला बेल्जियम टोप्पो मार रहा था. सुभाष को देख बेल्जियम मौके से भाग खड़ा हुआ. प्राणघातक हमले में खून से लथपथ सुभाष की दादी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी बेल्जियम टोप्पो को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की.

पुछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी बेल्जियम ने बताया कि मृतिका हन्ना मिंज के कारण उसके परिवार के सदस्य हमेशा बीमार रहते थे और परेशान रहते थे. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर बेल्जियम टोप्पो को न्यायिक अभिरक्षा भेजा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here