Chhattisgarh: बस और ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत, 80 लोग घायल…

0
158

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहाँ बरपाली के पास बाराती बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हुई है. वहीं 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गए थे, तभी वापसी के दौरान यह हादसा हो गया. गिधौरी पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक की मौत हुई है. मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here