रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान की संदिग्ध परिस्थिति में बैरक पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन में सीएएफ की दूसरी बटालियन में तैनात विजय खलखो (60) की बैरक की पहली मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरक्षक ने आत्महत्या की है या वह गलती से गिर गए इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ समय से खलखो परेशान थे।
वह जशपुर जिले के निवासी थे। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।