spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पर फिर पैसा बाँटने का मामला

Chhattisgarh: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पर फिर पैसा बाँटने का मामला

जगदलपुर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ कोतवाली थाना में आचार संहिता के दौरान पैसे बॉटने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अतिरिक्त कलेक्टर के माध्यम से मामला दर्ज कराया है, जहाँ पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इनपर आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद मामला हुआ है।

रविवार की शाम कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ही पूर्व आबकारी मंत्री राह चुके कवासी लखमा द्वारा दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन करने वाली समिति को नोट बांटने के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई, जिसके बाद कोतवाली में कवासी लखमा के खिलाफ धारा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग, और 171 ई, एवं 188 का मामला दर्ज किया गया है।

होलिका दहन करने वाली समिति को 500-500 के नोट बांटे जाने के बाद से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई, 25 मार्च की देर शाम प्रशासन के एक अधिकारी की ओर से इसे प्रलोभन की श्रेणी मानते हुए और आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते कोतवाली थाना में प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इस मामले में बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के द्वारा पैसे बांटने का वीडियो आने के बाद अतिरिक्त कलेक्टर के माध्यम कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है, जहाँ जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img