Chhattisgarh: 44 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का मामला, कलेक्टर ने दर्ज कराई FIR…

0
224

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के एक उद्योगपति परिवार द्वारा संचालित 4 राइस मिल संचालकों के द्वारा लगभग 44 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव मामले में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सहित तीन राइस मिलरों के खिलाफ गौरेला पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है,वही इस पूरे मामले के सामने आने पर जिला विपणन अधिकारी को पहले ही निलंबित कर दिया था। कलेक्टर ने फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाने वाले चारों राइस मिल को पहले ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। अब इस मामले में पुलिस के द्वारा 420 का मामला दर्ज करने के बाद उद्योगपति परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेजी से उभरे चर्चित उद्योगपति के खिलाफ फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव करने के मामले में हुई शिकायत एवं जांच तथा जांच के बाद लगातार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।गौरेला के राइस मिलर द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा करके कस्टम मिलिंग हेतु धान का उठाव किया गया है। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए थे।

कलेक्टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एक जांच दल का गठन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा था।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से जारी पत्रों के अनुसार इस बात की पुष्टि हो गई है कि कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाने के लिए राइस मिलर द्वारा फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत किया गया है।जांच के अनुसार वर्ष 2021-22 में श्याम इण्डस्ट्रीज अंजनी गौरेला के द्वारा कुल जमा 19 नग बैंक गारंटी राशि 13.50 करोड़ रुपए में से 08 नग बैंक गारंटी राशि 7.50 करोड़, श्याम फूड प्रोडक्ट अंजनी गोरेला के द्वारा कुल जमा 14 नग बैंक गारंटी राशि 10.50 करोड़ में से 7 लग बैंक गारंटी राशि 6.50करोड़ तथा यश राईस मिल अंजनी गौरेला के द्वारा कुल जमा 14 नग बैंक गारंटी राशि 11.50 करोह में से 08 नग बैंक गारंटी राशि 7.50 करोड कूटरचित कर जिला विपणन कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जमा कर धानका उठाव किया गया।

इसी तरह वर्ष 2022-23 में धान खरीदी प्रारंभ होने पर श्याम इण्डस्ट्रीज अंजनी गौरेला के द्वारा कुल जमा 5 नग बैंक गारंटी राशि 5.00 करोड़, श्याम फूड प्रोडक्ट के द्वारा कुल जमा 5 नग बैंक गारंटी राशि 5.00 करोड़, यश राईस मिल अंजनी गौरेला के द्वारा कुल जमा 5 नग बैंक गारंटी 5.00 करोड़ तथा यश मॉर्डन फूड प्रोडक्ट, अंजनी गौरेला के द्वारा कुल जमा 5 नग बैंक, गैरेटी 5.00 करोड़ भारतीय स्टेट बैंक शाखा, पेण्ड्रारोड की कुल 20 नग बैंक गारंटी कुल राशि . 20.00 करोड़ कुटरचित कर जिला विपणन कार्यालय गौरला पेण्ड्रा मरवाही में जमा कर धान उठाव किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।

बैंक में परिवर्तन कराने हेतु 20 करोड़ की कूटरचित बैंक गारंटी को जिला विपणन कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही से 13 दिसंबर एवं 14 दिसंबर 2022 को वापस प्राप्त किया गया जिसके उपरांत संबंधित मिलर्स द्वारा बैंक में परिवर्तन कर (भारतीय स्टेट बैंक पेण्ड्रारोड शाखा से एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा पेण्ड्रा एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा पेण्ड्रा) एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा पेण्ड्रा एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा–परवाही से 23.00 करोड़ की बैंक गारंटी प्राप्त की गयी जिसे जिला विपणन कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही में जमा कर धान उठाव किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here