Chhattisgarh: शिव महापुराण कथा में भक्तों से अभद्रता और धक्का देने का मामला, महिलाओं ने किया विरोध…

0
191

दुर्ग: भिलाई के जयंती स्टेडियम में इन दिनो पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला भक्तों से अभद्रता और धक्का देने का मामला सामने आया है। महिला पुलिस होने के बाद संतोष धीरही नाम का पुलिस अधिकारी महिला के पीठ और सिर को पकड़कर धक्का देता दिख रहा है। जब महिलाओं और उनके परिजनो ने इसका विरोध किया तो उसने सुरक्षा ड्यूटी का हवाला देकर उन्हें वहां से भगा दिया गया।

मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का अंतिम दूसरा दिन है। इसके चलते 30 जुलाई को कथा स्थल में काफी अधिक भीड़ पहुंच गई थी। वीआईपी और वीवीआईपी पास धारकों के लिए गेट नंबर एक नंदी द्वार से प्रवेश दिलाया जा रहा था। भीड़ अधिक होने से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर गेट को बेरीकेट्स से बंद कर दिया गया और भक्तों को लाइन से आने के लिए कहा जा रहा था।

इस दौरान यहां किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए बड़ी संख्या महिला पुलिस बल और सामान्य पुलिस बल के साथ सीएएफ के जवान और अधिकारियों को लगाया गया था। सुरक्षा को कंट्रोल करने के लिए यहां सीएसपी रैंक के कई अधिकारियों को तैनात किया गया था। इनमें से एक अधिकारी संतोष धीरही भीड़ के बीच में महिलाओं का हाथ पकड़कर उनका सिर पकड़कर और पीठ में हांथ से धक्का दे रहे थे। पुलिस अधिकारी की इस कार्यशैली का महिला भक्तों ने विरोध किया। इस पर अधिकारी ने भीड़ अधिक होने पर व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा करने का हवाला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here