spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: फिर उछाला कांग्रेस प्रत्याशी के जाति का मामला, अब इस आदिवासी...

Chhattisgarh: फिर उछाला कांग्रेस प्रत्याशी के जाति का मामला, अब इस आदिवासी नेता ने उठाया मुद्दा

रायगढ़: भाजपा नेता रामविचार नेताम के बाद अब आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के आदिवासी होने न होने के मुद्दे पर फिर से विवाद को हवा दे दी। उन्होंने फिर से यह मुद्दा उछाल दिया कि वे आदिवासी नहीं हैं उन्हें चुनाव नहीं लडना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि वे हमारे सगोत्री हैं और बहन हैं और यह भी कि ऐसे प्रकरण का अब तक न्यायिक टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन हमारे सामाजिक कानून के हिसाब से उन्हें चुनाव नहीं लडना चाहिए। आदिवासियों के कस्टम लॉ के हिसाब से यह गलत है।

हमारे समाज में यह नियम है कि यदि कोई महिला दूसरी जाति में चली गई तो उनके सारे अधिकार खत्म हो जाते हैं। इसीलिए सक्ती, कवर्धा और खैरा गढ़ के रियासत को गोंड समाज को समाज से बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने समाज से बाहर शादियां की। ऐसे में हमारे सामाजिक कानून के हिसाब से वे आदिवासी नहीं हैं। कानून के अनुसार भी हमारा सामाजिक कानून सबसे ज्यादा मजबूत है ।

मीरा कुमार के केस में मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा। क्योंकि उन्होंने भूमिहार से शादी की थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि जाति जन्म से निर्धारित होती है लेकिन ट्राइबल के मामले में ऐसा टेस्ट नहीं हुआ है। इस मामले में इसका मामला साफ नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या आप इस मसले पर कोर्ट जाएंगे ? उन्होंने कहा कि हम सोचेंगे कि हम कोर्ट जाएं या न जाएं ?

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img