Chhattisgarh: सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टक्कर, बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत…

0
211

*संवाददाता : सुमित जालान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में रविवार रात को सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी कंटेनर से टकरा गयी। जिससे मौके पर ही तीनो युवक की मौत हो गई।

ग्राम पसान बसंत प्रजापति व उसी गांव का सूरज प्रजापति और कोटा निवासी शुभम प्रजापति रविवार रात 9.30 बजे पसान से पेंड्रा की ओर मोटरसाइकल से जा रहे थे। इस बीच कोटमी स्थित राधाकृष्ण पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे पर कंटेनर UP 82 T 5586 खड़ी थी।

तभी तेज अनियंत्रित रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल खड़ी कंटेनर में जा घुसी घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 20 वर्षीय बसंत प्रजापति, 20 वर्षीय शुभम मानिकपुरी और तीसरा युवक 20 वर्षीय सूरज प्रजापति है। तीनों युवकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई।

घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को को अस्पताल में मरचुरी में रखवाया गया. पेण्ड्रा पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप कर मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here