Chhattisgarh: कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, MBBS डाक्टर की बीच सड़क में पिटाई, सिटी कोतवाली ने दर्ज किया…

0
529

महासमुंद: नेताओं की गुंडागर्दी चरम पर है। कुछ ऐसा ही माजरा महासमुंद में देखने को मिला है। जहां पर एक कांग्रेस नेता ने एक MBBS डाक्टर की बीच सड़क में पिटाई कर दी। प्रार्थी डाक्टर की गलती इतनी थी कि वह अपने साइड से चल रहा था, रांग साइड पर कांग्रेस नेता चल रहा था, डाक्टर ने कह दिया भाई रांग साइड से क्यो चल रहे हो, बस क्या था गुंडागर्दी का आलम ये रहा कि बीच सड़क पर ही डाक्टर की पिटाई कर दी गई।

प्रार्थी डाक्टर प्रतीक पिता इंद्रकुमार चंद्राकर ने बताया कि वे अपने काम से बाहर गए हुए थे। जो गुरुवार देर रात वापस महासमुंद घर आ रहा था। बस से उतर कर मै अपने स्कूटी से घर वापस जा रहा था। तभी बस स्टैण्ड के पास अपने जन्म दिवस का बैनर पोस्टर लगा रहे कांग्रेस नेता धीरज सरफराज रांग से चले आ रहे थे, जिसे रांग साइड पर क्यो चल रहे हो कहने पर तु मुझे दिशा बताओं कहते हुए गाली-गलौज करने के साथ मारपीट पर उतारू हो गया।

कांग्रेस नेता अपने जन्म दिवस के अवसर पर देर रात बैनर पोस्टर लगा रहे थे, इसी दौरान डाक्टर से हुई मारपीट

सिटी कोतवाली ने दर्ज किया FIR
प्रार्थी प्रतीक चंद्राकर ने पुलिस को को बताया मैं वार्ड नं0 1 शंकर नगर महासमुंद थाना व जिला महासमुंद का निवासी हूं एमबीबीएस का पढाई किया हूं, डाक्टरी का काम करता हूं कि दिनांक 02.03.2023 को रात्रि में मैं खरोरा से बस स्टेशन महासमुंद जा रहा था करीब 11.40 बजे रात को मै अम्बेडकर चौक महासमुंद में पहुंचा था, तो धीरज सरफराज चौक से रांग साईड से आ रहा था

जिसे मेरे द्वारा यह कहने पर कि रांग साईड क्यो चल रहे हो इतने में, तू मेरे को दिशा बताओगे कहकर मेरे साथ मां बहन की गंदी गदी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट से मेरे चेहरे एवं नाक में चोट आकर दर्द हो रहा है घटना को राहूल चंद्राकर देखे एवं छुड़ाए हैं। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। पुलिस ने आरोपित धीरज सरफराज के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here